Kalpna Chouhan

Add To collaction

ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 86"

इवान और अध्विक जब भागते हुए वो दोनो कुछ दूर आगे गये, वो एक सुनसान सी सडक थी जहा इस बक्त एक भी गाड़िया नही थी और ना ही कोई इंसान मौजूद था उन दोनो ने जब वहा का नजारा देख हैरान हो गये, सामने रीमा गुस्से से खड़ी आन्या की तरफ गण पॉइंट किये हुए थी तो वही आन्या से दो कदम दूर खड़ा राहुल रीमा से रिक्वेस्ट कर रहा था की वो आन्या को छोड़ दे, वही आन्या सडक पर लेटी अपने दोनो हाथो से अपने पेट को पकड़े हुए थी, शायद उसे अपने पेट मे दर्द हो रहा था इसलिए वो दर्द से चीख रही थी, उसने जो सफ़ेद सूट पहना हुआ था उस पर खून लगा हुआ था, उसके हाथ छिले हुए थे, जिनसे हल्का सा खून बह रहा था ओर उसके माथे पर चोट थी



,,,,,FLASHBACK,,,,,


आन्या भागते हुए कुछ दूर आई ही थी की वो रुक गई क्युकी उसके सामने रीमा खड़ी थी, वो जैसे ही वहा से जाने को हुई रीमा आन्या के पास आई और उसके बालो को अपने हाथो से कसकर पकड़ते हुए गुस्से से बोली 

रीमा ( गुस्से से ) :- तेरे... सिर्फ तेरे कारण ही ये सब हुआ है मै तुझे छोडूंगी नही😡

राहुल जैसे ही वहा पहुचा उसने रीमा को देख गुस्से से कहा 

राहुल :- रीमा ये क्या बत्तीमीज़ी है, आन्या को छोड़ो अभी के अभी वरना अच्छा नही होगा

राहुल की बात सुन रीमा ने गुस्से से आन्या को उसके बालो से पकड़ते हुए ही धक्का दे दिया जिससे आन्या जमीन पर गिर गई पर उसने अपने हाथो की टेक लेकर खुदके पेट को नीचे लगने से बचा लिया पर इस कारण उसके हाथ और पैरो के घुटने बुरी तरह छील गये थे और वही पास पड़े बड़े से पत्थर से उसका सर टकरा गया, झटके से गिरने के कारण उसके पेट पर खींचाव हुआ जिससे उसे जोर का दर्द हुआ और उसकी चीख निकल गई वो वही अपना पेट पकड़कर लेट गई, राहुल के मुह से आन्या निकला और वो उसकी तरफ भागा पर जैसे ही वो उसकी तरफ पहुचा रीमा जोर से चिल्लाई स्टॉप

राहुल ने रूककर उसकी तरफ देखा तो उसके कदम वही रुक गये, क्युकी रीमा के हाथ मे गन थी जो वो आन्या की तरफ पॉइंट किये हुए थी, रीमा उसे गुस्से से देख रही थी 


,,,,,PRESENT,,,,,,


इवान ओर अध्विक ये देखकर हैरान हो गये, आन्या को दर्द से तड़पता देख वो बेचैन हो गये, वो दोनो जैसे ही आगे बढ़े रीमा जोर से गुस्से से चिल्लाते हुए बोली 

रीमा ( गुस्से से ) :- स्टॉप... अगर एक भी कदम आगे बढ़ाने की सोची तो मै आन्या पर गोली चला दूंगी😡

इवान और अध्विक दोनो जहा थे वही रुक गये, उन दोनो ने नम आँखों से पहले रीमा फिर आन्या और राहुल की तरफ देखा
राहुल बेबस सा खड़ा बस अपनी नम आँखों से एक टक आन्या को देख रहा था जो दर्द मे थी, उसे इस बक्त आन्या और बच्चे की फ़िक्र थी पर रीमा उसे उसके पास भी नही जाने दे रही थी 

आन्या ने राहुल, अध्विक और इवान की तरफ देखा और दर्द से कराहते हुए नम आवाज मे बोली 

आन्या :- र... राहुल जी, भ... भैया प्लीज... आह मेरे ब... बच्चे क... को... ब... बचा लीजिये 

आन्या की दर्द से भरी आवाज सुन इवान अध्विक और राहुल तीनो की आँखे नम हो गई थी, पर रीमा अपने गुस्से मे खड़ी उसे आन्या की आवाज से कोई फर्क नहीं पड़ा बल्कि वो जोर जोर से हसने लगी, इस बक्त वो किसी साइको से कम नही लग रही थी, राहुल आन्या को देखते हुए ही रीमा से बोला 

राहुल :- रीमा तुम ये सब क्यू कर रही हो, क्यू आन्या को हर्ट कर रही हो क्या मिल जायेगा तुम्हे उसे हर्ट करके, प्लीज रीमा एक बार तो आन्या की हालत देखो वो दर्द से तड़प रही है प्लीज मुझे उसके पास जाने दो, आन्या और मेरा बच्चा उसे इस बक्त हॉस्पिटल ले जाना बहुत जरूरी है प्लीज रीमा प्लीज मै तुम्हारे आगे हाथ जोड़ता हु प्लीज रीमा जाने दो हमे, तुम जो कहोगी मै वो करने के लिए तैयार हु मै अथॉरिटी से बात कर तुम्हारा लाइसेंस भी फिरसे अप्रूव करवा दूंगा, प्लीज रीमा आन्या को छोड़ दो, आन्या कर मेरा बच्चा इस बक्त दोनो बहुत दर्द मे है प्लीज उन्हे जाने दो वरना पता नही क्या हो जायेगा... तुम चाहे तो मेरी जान ले लो पर प्लीज उन्हे जाने दो 🙏😭

इतना बोलकर राहुल रीमा के सामने अपने हाथ जोड़कर अपने घुटनो पर गया, उसकी आँखों से आँशु निकल रहे थे, आन्या ने राहुल को ऐसे देखा रो उसने अपनी आँखे बंद करली, राहुल को अपने और बच्चे के लिए रीमा के सामने हाथ जोड़े खड़े देख उससे बर्दास्त नही हो रहा था, पर रीमा उसे तो कोई फर्क ही नही पड़ रहा था, वो नफरत से राहुल को देखते हुए गुस्से से बोली

रीमा :- ठीक... क्या ठीक करोगे राहुल तुम बताओ क्या ठीक करोगे, मैने क्या किया था तुम्हारे साथ, सिर्फ तुम्हे पाना चाहा था इसलिए इस आन्या को रास्ते से हटाने की सोची थी, पर नहीं इसने ना तो तुम्हे छोड़ा और ना तुम मेरे पास आये, और तो और पता नही कैसे तुम्हे सब पता चल गया और मेरी कंप्लेंट करके मेरा करियर बर्बाद कर दिया, इन सब से भी तुम्हारा मन नही भरा था तो मुझे बेज़्ज़त करने के लिए तुमने... तुमने मेरी वो फोटोज और वीडियो वायरल कर दिये, मुझे पुरी दुनिया मे बदनाम कर दिया, मेरे परिवार वालों ने भी मुझे बेज़्ज़त करके घर से निकाल दिया इर तुम.... तुम यहां अपनी वाइफ के साथ मज़े से रह रहे हो, बिल्कुल नही, मै तुम्हे खुश नहीं रहने दूंगी, तुम्हे बहुत प्यार है ना आन्या से उसके लिए ही तुमने ये सब किया मै उसे ही मार डालूंगी, नहीं छोडूंगी उसे ज़िंदा😡

रीमा गुस्से से बोल रही थी पर वही राहुल और इवान रीमा की फोटो और वीडियो वाली बात सुन हैरान हो गये, उन्हे समझ नही आया की वो कौनसी फोटो और वीडियो की बात कर रही है, राहुल असमंजस मे रीमा की तरफ देखते हुए बोला 

राहुल :- क्या कह रही हो रीमा तुम, और कोनसे फोटोस और वीडियो की बात कर रही हो मुझे कुछ समझ नही आया 🙄

रीमा ने गुस्से से राहुल को देखा और बोली 

रीमा :- कौनसी फोटोस और वीडियो, इतनी जल्दी भूल गये, या मेरे सामने भूलने का दिखावा कर रहे हो, तुमने ही तो वो फोटोस और वीडियो इंटरनेट पर डाली थी जिसमे मै अपने एक्स बॉयफ्रैंड्स के साथ बिस्तर पर थी, कहो की तुमने वो सब नहीं डाला

राहुल ( ना मे सर हिलाते हुए ) :- नही रीमा मैने कोई भी फोटो या वीडियो नही डाला कही, मुझे तो पता भी नही है की तुम कौनसी फोटोस की बात कर रही हो

रीमा ने गुस्से से राहुल को देखा ओर फिर अपने फोन को उसके सामने कर वो उसे दिखाते हुए फिरसे गुस्से से बोली

रीमा :- ये देखो ये फोटो ओर वीडियो, ये डाली है तुमने ओर मेरे सामने भोले बन रहे हो जैसे कुछ किया ही नही तुमने 

राहुल हैरानी से वो फोटोस और वीडियो देख रहा था, पर फिर उसने जल्दी से अपनी आँखे बंद के चेहरा फेर लिया क्युकी उन फोटोस मे रीमा की बॉडी दिख रही थी, रीमा ने उससे फोन वापस लिया और आन्या के पास जाकर उससे कुछ दूर खड़ी हुई और गुस्से से बोली 

रीमा :- तुम ये अब अपनी आँखे बंद करके मुह फेरने का ढोंग बंद करो राहुल, क्युकी मुझे अच्छे से पता है की ये सब तुमने ही किया है, वो भी इस आन्या के लिए, अब मै इस आन्या को बिल्कुल भी नही छोडूंगी 

राहुल ( बेबस सा बोला ) :- रीमा मै सच कह रहा हु ये सब फोटो वीडियो मैने नही डाले, प्लीज आन्या को छोड़ दे प्लीज हमारी दोस्ती की खातिर ही प्लीज रीमा प्लीज 

रीमा ने राहुल की बात को इग्नोर किया और उसने आन्या को गुस्से से देखते हुए काउंटिंग शुरु की 

रीमा :- 10... 9... 8... 7... 6... 5... 4... 3... 2... 1... 0 

राहुल रीमा से मिन्नतें करने लगा पर रीमा ने उसकी एक ना सुनी उसने जैसे ही जीरो कहा राहुल ने अपनी आँखे ज़ोरो से भींच ली, तभी उन्हे गोली चलने की आवाज आई तो उसका दिल मानो धक्क सा रह गया और वहा सन्नाटा छा गया 










To be continued.......................

थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए। 
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट

   16
4 Comments

👌👌👌👌👏

Reply

shweta soni

03-Jan-2023 06:57 PM

Behtarin rachana 👌

Reply

Gunjan Kamal

03-Jan-2023 11:37 AM

शानदार भाग

Reply